एक नई सोच, एक नई धारा

भाजयुमो बारीडीह मंडल द्वारा युवा चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सरकार की गिनाई उपलब्धियाँ

IMG 20240301 211614 scaled

जमशेदपुर : प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित युवा चौपाल कार्यक्रम आज बारीडीह मंडल अंतर्गत बारीडीह बस्ती शक्ति केंद्र नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल भवन में मंडल के अध्यक्ष कंचन दत्ता के अध्यक्षता में मंडल के प्रभारी भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने युवा चौपाल में केंद्र सरकार के 10 साल पूरे होने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा युवा चौपाल का आयोजन 27 फरवरी से सभी मंडल में किया जा रहा है.

IMG 20240301 211614
IMG 20240102 WA00522

इसको हम लोग प्रत्येक गांव और वार्ड में युवा चौपाल के नाम से कार्यक्रम करेंगे. केंद्र सरकार के 10 साल पूरे होने वाले हैं, जिसको लेकर सरकार अब आने वाले 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. उसी क्रम में झारखंड के सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो सरकार बनी है वह हेमंत सोरेन पार्ट टू हैं. सभी जानते हैं कि पार्ट 1 वाली सरकार हेमंत सोरेन ने किस तरह झारखंड को लुटा है. वह किसी से छुपा नहीं है. इसलिए आज जेल की चक्की काट रहे हैं.

IMG 20240301 205352
IMG 20230708 WA00576

इस दौरान मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के 10 साल पूरे हो गए हैं और इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में युवा चौपाल करने का निर्णय लिया है. पूरे देश में 27 फरवरी से लेकर 5 मार्च के बीच तक ग्राम पंचायत में 2 लाख से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल का आयोजन कराया जा रहा है. केंद्र सरकार ने आम जनमानस के हित में जो कार्य किये है वह विगत किसी सरकार के द्वारा नहीं किया गया। आज भारत का परचम पूरे देश मे लहराने का सबसे बड़ा श्रेय केन्द्र सरकार को जाता है। मोदी सरकार ने देश, सेना, आर्थिकता और आम जनता को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है.
इस अवसर पर शक्ति केंद्र के सह प्रभारी कुमार विश्वजीत, कार्यक्रम के संयोजक, सह संयोजक एवं भारी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहें.

IMG 20230802 WA00756