एक नई सोच, एक नई धारा

“हिन्दुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी युवक को, दोस्तों ने ली जान, जाने पूरा मामला

n538510028169494134894089838efff332c3cb85ca68d196abfb358fbdd0d7cf5aeac3bbd93dcad1fba72e

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में गदर 2 फिल्म देखने के बाद ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने से गुस्साए दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आईटीआई मैदान में हुई है।

नारा लगाने से नाराज हो गए थे दोस्त

IMG 20230625 WA0000

दरअसल आईटीआई मैदान में शनिवार की शाम को 2 युवक मोबाइल पर अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म गदर-2 देख रहे थे। इसी बीच किसी सीन पर मलकीत सिंह ने अपना रिएक्शन दिया तो बगल में खड़े विशेष समुदाय के लड़कों ने उसकी लात घूसों से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। जब घटना की खबर परिजनों को लगी तो वह उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां हालात बिगड़ने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, सुबह करीब 4 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

IMG 20230916 WA0000

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने तीन टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। दोपहर करीब 1 बजे तक सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि युवक की मौत के बाद मुआवजे और नौकरी की मांग पर अड़े लोग हाइवे से उठकर फिर थाने के मुख्य गेट के सामने बैठ गए।

जानकारी के मुताबिक फिल्म देखने के दौरान आईटीआई मैदान में नशे की हालत में बैठे कुछ विशेष समुदाय के युवकों को भारत माता और हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना रास नहीं आया। उन्होंने इसके लिए झगड़ा करते हुए मलकीत सिंह की क्रूरता से हत्या कर दी।

धरने पर बैठे परिजन

IMG 20230802 WA00751

मृतक के परिजनों का ये भी आरोप है कि मलकीत की हत्या में शामिल आरोपियों का कांग्रेसी नेताओं से परिचय है, इसी प्रभाव के चलते कुछ लोगों को बचाने का प्रयास भी हो रहा है। इसके बाद मृतक के परिजन न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। शाम होते ही दुर्ग के बीजेपी सांसद विजय बघेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

सिख समाज ने दी चेतावनी

वहीं इस हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के साथ सिख समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर थाने के सामने 24 घंटे धरना देने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर परिजनों को 50 लाख का मुआवजा नहीं दिया गया तो वे प्रवेश द्वार को बंद कर देंगे।