एक नई सोच, एक नई धारा

मानसिक तनाव से जूझ रहे युवा कारोबारी ने किया आत्महत्या

n6080469321715534599201a3d672352ecbb50e5f909f2c55558367f6ced312c9d0cb42016f0913b01dfd2d
n6080469321715534599201a3d672352ecbb50e5f909f2c55558367f6ced312c9d0cb42016f0913b01dfd2d

जमशेदपुर : जुगसलाई चौक बाजार निवासी लोचन मंगोतिया (36) ने रविवार की सुबह ( आठ से नौ बजे के बीच) अपने आवासीय कार्यालय में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक लोचन मंगोतिया पिछले एक सप्ताह से तनाव में रह रहे थे. घर पर भी किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे. जुगसलाई में वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे. वे अपने आवास के दूसरे तल्ले पर रहते थे. प्रथम तल्ले पर उनका कार्यालय और ग्राउंड फ्लोर पर उनकी दुकान है.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब सात बजे वह नीचे दुकान के पास उतरे थे. कुछ देर वहां रहने के बाद वह अपने कार्यालय खोला. उसके बाद आधा कार्यालय का आधा शटर खोल कर कार्यालय में ही पंखे से फांसी लगा ली. काफी देर तक जब घर नहीं आये, तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की गयी. परिजनों ने रिश्तेदारों को फोन कर इसकी जानकारी दी. जब परिवार के कई लोग आये और कार्यालय का शटर खोला तो लोचन मंगोतिया को पंखे से लटका पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

IMG 20240309 WA00261

लोचन मंगोतिया की हार्डवेयर की दुकान है. इसके अलावा पटाखा, रंग समेत अन्य सीजनल कारोबार करते थे. लोचन मंगोतिया मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रह चुके थे. वह मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष भी रह चुके थे. इसके अलावा वह कांग्रेस और झामुमो से भी जुड़े हुए थे. मारवाड़ी समाज के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते थे.