एक नई सोच, एक नई धारा

पा सकेंगे अब खोया हुआ मोबाइल चैटबॉट की सहायता से, पुलिस प्रशासन की पहल

n49208323416820001565267384e253c2fd27242f6141a49169ebef85dbd3e29d9ea59b1b700808531f855c

जमशेदपुर पुलिस इन दिनों खुद को हाईटेक करने में लगी है। बीते दिनों ही जमशेदपुर पुलिस ने झारखंड में पहली बार क्यूआर कोड बेस्ड पुलिस पेट्रोलिंग की शुरुआत की थी जिसकी मदद से पेट्रोलिंग को आसान बना दिया गया था।

अब जिला पुलिस ने व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से खोए हुए मोबाइल की शिकायत के लिए एक नंबर लांच किया है, जिसकी मदद से कोई भी अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत कर सकता है। बस आपको घर बैठे जमशेदपुर पुलिस द्वारा जारी किये गए मोबाइल नंबर 9006123444 पर व्हाट्सएप करना है जिसके बाद एक गुगल फॉर्म को भरना पड़ेगा। इसके बाद पुलिस आपके मोबाइल को ढूंढने में लग जाएगी। गुरुवार को बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपरपस हॉल से एसएसपी प्रभात कुमार ने विधिवत इस नंबर को लॉन्च किया।

n49208323416820001565267384e253c2fd27242f6141a49169ebef85dbd3e29d9ea59b1b700808531f855c

इस तरह से करनी होगी शिकायत

आपको अपने मोबाइल पर पुलिस द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9006123444 को सेव कर लेना है। नंबर सेव करने के बाद इसी नंबर पर HI, HELLO, JOHAR, या HELP जैसा कोई भी शब्द टाइप कर भेजे। शब्द टाइप करते ही आपके मोबाइल पर एक गुगल फॉर्म का लिंक आएगा, लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें दिए गए जानकारियों को भरना होगा। इस फॉर्म में आपके स्थानीय थाने का नाम, आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियों के अलावा एक आईडी कार्ड और मोबाइल का बिल या मोबाइल के डब्बे का फोटा अपलोड करना होगा। जानकारी अपलोड करते ही यह सारी सूचना पुलिस के पास चली जाएगी। इसके बाद पुलिस आपके मोबाइल को ढूंढने में लग जाएगी। मोबाइल मिलते ही आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मेल पर जानकारी भेज दी जायेगी।

जाने क्या बताया एसएसपी प्रभात कुमार ने

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जमशेदपुर के सभी लोग इस नंबर को सेव कर ले। मोबाइल गुम होते ही इस नंबर पर व्हॉट्सएप करने। उन्होंने कहा कि जब तक कोई व्यक्ति इस नंबर पर मैसेज नहीं करेगा तब तक उसे कोई लिंक नहीं आएगा। अगर बिना मैसेज किए आपको कोई लिंक आता है तो उसे क्लिक ना करते हुए उसे डिलिट कर दें नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते है।

इस कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर पुलिस ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल भी लौटाए. कार्यक्रम के दौरान जिले में खोए हुए कुल 157 मोबाइल को उनके असली मालिक को सौंपा गया. बता दें कि इस तरह का कार्यक्रम पुलिस पूर्व में भी कर चुकी है. अब तक कुल 800 से ज्यादा मोबाइल को उनके मालिकों को लौटाया जा चुका है. लोग अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर काफी खुश दिखे.