एक नई सोच, एक नई धारा

टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, शोक की लहर

1002098867

जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) ऋतुराज सिन्हा का रविवार को अचानक निधन हो गया. वे करीब 55 साल के थे. ऋतुराज सिन्हा अपने घर पर थे उसी समय अचानक उनका खून की उल्टी हुई और उनको तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उनका चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से कॉरपोरेट जगत में शोक की लहर है. ऋतुराज सिंह को मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व का पदाधिकारी माना जाता है. घटना की पुष्टि टाटा स्टील प्रबंधन ने की है.

1002098867

उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के कारण उन्होंने टाटा स्टील और कई कंपनियों में ऊंचे पदों को सुशोभित किया था. उनके नेतृत्व में जमशेदपुर में कई सारे नए आयाम जोड़े गए. कई सारी नई नागरिक सुविधाओं की शुरुआत की गई. उनके अचानक है निधन के बाद शोक की लहर है. टाटा स्टील के अधिकारी और टाटा वर्कर्स यूनियन और टाटा स्टील यूटिलिटीज यूनियन के पदाधिकारी उनके निधन की खबर पाकर टाटा मुख्य अस्पताल पहुंच रहे हैं. सारे लोग दुखी हैं.