एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर में 25 मई को मतदान, 18 लाख से ज्यादा मतदाता देंगे मत, कुल 1887 मतदान केंद्र पर

facfeebae53da0497b73d91d5b8a125ed799c66f830cd8cd2d2a191a45f4f15d.0
facfeebae53da0497b73d91d5b8a125ed799c66f830cd8cd2d2a191a45f4f15d.0

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। जमशेदपुर में 25 मई को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले तैयारियों के बारे एम जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 25 मई को चुनाव होना है। इसके लिए जिले के 1134 भवनों में कुल 1887 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा कुल 18,41,646 वोटर्स है जिनमे 9,24,246 पुरुष और 9,17,272 महिला वोटर्स है। वहीं 128 थर्ड जेंडर वोटर्स भी है जो इस बार वोट करेंगे।

120 साल की महिला मतदाता भी शामिल

IMG 20240309 WA0028

उपायुक्त ने बताया कि इस साल 120 साल की एक महिला वोटर भी वोट करेगी वहीं 110-119 वर्ष के कुल 3 और 100-109 वर्ष के कुल 63 वोटर भी वोट करेंगे। इस साल युवा वाट संख्या भी बढ़ाई गई है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 15,677 दिव्यांग वोटर भी है जिसमे 8380 पुरुष और 7297 महिला वोटर्स है। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के लिए 9056 पोलिंग पर्सन की जरूरत पड़ेगी। आचार संहिता के लिए 14 लोगों की टीम बनाई गई है।

दिव्यांगों और 85 साल से ज्यादा वाले लोगों के लिए बनेगी टीम

IMG 20240309 WA0027

उपायुक्त ने बताया कि कई लोग ऐसे है जो वोट देने के लिए बूथ तक नही जा सकते। ऐसे लोगों के लिए बीएलओ उनके घर तक जायेंगे और उनसे एक फॉर्म भरवाएंगे ताकि वोटिंग टीम घर जाकर वोट करवाएगी। इनमे वैसे लोग शामिल होंगे जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा हो या फिर दिव्यांग हो।

अंतरराज्यीय और अंतर जिला चेकपोस्ट पर निगरानी तेज

IMG 20240309 WA0026

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही अंतरराज्यीय और अंतर जिला चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है साथ ही चेकपोस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है वहीं चुनाव के दौरान शराब की तस्करी भी बढ़ जाती है इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है।