एक नई सोच, एक नई धारा

वायरल वीडियो : लाइव क्लास के बीच स्टूडेंट ने टीचर को चप्पल से मारा, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

n5444238581696573499378ed0e65ce6f2c951d2d3b2baca642f4f4b5b7a1295d57d9d20f6bd7a81b13ae32

शिक्षकों का महत्व हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण है. भारत में शिक्षकों का स्थान भगवान से भी ऊपर बताया गया है। आज हममें से कई लोग किसी न किसी स्तर पर पहुंचे हैं, इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे सभी शिक्षकों का है. इसलिए हमने उनका बिना शर्त सम्मान आज भी करते आ रहे हैं. हालांकि, आज के समय के साथ कई चीजें बदल गई हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है. हम आपके साथ एक टीचर का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक छात्र बीच क्लास में अपने ही टीचर की पिटाई कर देता है. जो अब सोशल मीडिया पर सामने आ है तेजी से वायरल हो रहा है.

स्टूडेंट ने बीच क्लास में शिक्षक को चप्पल से मारा

IMG 20231001 WA0000
IMG 20230708 WA00573

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर बड़े आराम से पढ़ा रहे हैं. दरअसल, ये लाइव क्लास चल रही है, जहां शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं. लेकिन टीचर को क्या पता था कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जो हमेशा उनकी यादों में बस जाएगा. टीचर क्लास ले रहे होते हैं, इसी दौरान एक छात्र डेस्क के पास आता है अपने टीचर को चप्पल से मारना शुरू कर देता है. छात्र एक नहीं बल्कि कई बार मारता है. यह देखकर शिक्षक भी हैरान हो जाते हैं.

वीडियो देख भड़के लोग

AddText 09 19 03.49.44
IMG 20230802 WA00752

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि फिजिक्स वल्लाह की क्लास चल रही थी, जहां ये पूरी घटना घटी है. हालांकि, अभी तक वीडियो से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, इसलिए हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते. इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमारे जमाने में गुरूओं को भगवान माना जाता था लेकिन अब ये हाल हो गया है.

https://twitter.com/gharkekalesh/status/1709931787647152519?t=n4vnYn4by07qP7SSF-xRfw&s=19