एक नई सोच, एक नई धारा

वायरल वीडियो : “हमरा सरकारी नौकरी वाली मेहरारू चाही” बोर्ड लेकर लड़का चौराहे पर हुआ खड़ा, देखें वीडियो

e48d9e01a4d2efdc7abc544a9698b8a546250ff8cda9fbabeb22164981bce0f5.0
IMG 20230920 WA0008

छपरा : शादी जीवन का एक अहम भाग है और अपने जीवनसाथी को लेकर हर व्यक्ति कि अपनी सोच भी है। यूं तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में जीवनसाथी की जरूरत होती है। हर कोई चाहता है कि उसका लाइफ पार्टनर हो। आज का युवा अपना फैसला खुद करता है। पहले माता-पिता और बड़े बुजुर्गों के कहने से शादी विवाह हो जाता था। लेकिन आज का युवा अपनी पसंद से ही शादी करता है। कुछ लोग अपने जान-पहचान में शादी करने में विश्वास रखते हैं तो कुछ के मैट्रिमोनियल साइट पर भरोसा रखते हैं। इन बातों से इतर अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक हाथों में बोर्ड लेकर सड़क पर खड़ा है। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44 1

देखा जाए तो सरकारी नौकरी वाला लड़का की खोज सबसे ज्यादा हमारे देश में होती है लेकिन बोर्ड में भोजपुरी में लिखा हुआ है कि हमरा सरकारी नौकरी वाली मेहरारू चाही। आपको बता दें कि यह घटना बिहार के छपरा की है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुल मिलाकर हर कोई इस वीडियो को देखकर जरूर हंस दे रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

IMG 20230802 WA00752

बताते चलें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने गले में शादी वाली माला और सिर पर दूल्हे की पगड़ी पहन रखी है। उसके हाथों में एक बोर्ड साफ दिख रहा है। इस बोर्ड पर उसने भोजपुरी में लिखा है, “हमरा सरकारी नौकरी वाली मेहरारू चाही, दहेज हम देम।” इसका मतलब है कि, “मुझे सरकारी नौकरी वाली एक पत्नी चाहिए। इसके बदले में मैं दहेज भी दूंगा।” इस अनोखे तरीके से पत्नी की तलाश करने की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उस सड़क से आने जाने वाला हर इंसान एक बार जरूर रुक कर उस युवक को निहारता है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर लोगों द्वारा अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।