एक नई सोच, एक नई धारा

बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा हेतु गृह मंत्री से मिले विहिप अध्यक्ष व महामंत्री

IMG 20240809 WA0031
IMG 20240809 WA0031

नई दिल्ली : बांगलादेश में हिन्दूओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार हो रहे हमलों व उत्पीड़न की वीभत्स घटनाओं से चिंतित विश्व हिंदू परिषद ने आज भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह से भेंट कर वहाँ उत्पीड़ित समाज की सुरक्षा हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया।

IMG 20240309 WA00281

भेंट के बाद परिषद के केन्द्रीय महा-मंत्री श्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि आज हमारे अध्यक्ष श्री आलोक कुमार और मैं स्वयं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मिले तथा उन्हें बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भारत के हिंदू समाज की व्यथा और चिंता से अवगत कराया तथा माननीय गृह मंत्री से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

श्री बजरंग बागड़ा से बताया कि गृह मंत्री ने उनकी सरकार द्वारा इस दिशा में की गई कार्यवाही से अवगत कराया और कहा कि सरकार इस विषय में पूर्ण संवेदना एवं गंभीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वहाँ गठित अंतरिम सरकार के प्रधान को भेजे अपने शुभकामना संदेश में भी हिन्दुओं की सुरक्षा का विषय उठाया है।

IMG 20240309 WA00271

विद्यार्थियों सहित समस्त भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और हिंदू, सिख, बौद्ध एवं ईसाईं अल्पसंख्यकों की और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा पर वहाँ के अधिकारियों के साथ निरंतर सम्पर्क स्थापित कर यथा संभव कार्यवाही की गई है। गृह मंत्री ने आशा जताई है कि जैसे अंतरिम सरकार के प्रधान ने हिन्दू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की घटनाओं को अस्वीकार नहीँ किया है, वैसे ही वे इन पर तत्काल नियंत्रण स्थापित करने के निमित्त उचित कार्यवाही करेंगे।
इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद अपने केन्द्रीय कार्यालय में एक हेल्पलाइन सेवा भी स्थापित करने जा रहा है। जिसका नंबर भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

IMG 20240309 WA00261