
जमशेदपुर : हिन्दू पीठ जमशेदपुर और झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा 19 जनवरी को महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम “वीर महाराणा” में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी का आगमन 18 जनवरी 2024 को राँची हवाई अड्डे पर शाम को 5 बजे होगा, जिसके बाद वो जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा पहुँचेंगे जहाँ उनका स्वागत किया जाएगा। अगले दिन 19 जनवरी 2024 को हिन्दू पीठ के प्रांगण में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती में सुबह 9 बजे शामिल होंगे, उसके तत्पश्चात अनेकों संगठनों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद 10 बजे 1992 में राम मंदिर के आंदोलन में सम्मिलित होने वाले आंदोलनकारियों को श्री कुलश्रेष्ठ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। (जारी…)


श्री सिंह ने बताया कि मैरीन ड्राइव पर अवस्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर श्री कुलश्रेष्ठ द्वारा माल्यार्पण का कार्यक्रम 11:30 बजे रहेगा। जिसके बाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स में उनका संवाद रहेगा। सुबह के इन सभी कार्यक्रमों के बाद संध्या 5 बजे राजेंद्र विद्यालय सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम “वीर महाराणा” में मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे और शहरवासियों को महाराणा प्रताप के संदर्भ में अपने वक्तव्य से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पास की व्यवस्था है जो हिन्दू पीठ एवं झारखंड क्षत्रिय संघ के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। (जारी…)

इस मौके पर झारखंड क्षत्रिय संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने कहा झारखंड क्षत्रिय संघ प्रत्येक वर्ष 19 जनवरी को महाराणा प्रताप जी के पुण्यतिथि पर इस तरह की गोष्टी का आयोजन करते आया है और 5 साल पहले महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा बनाई गई और तब से अब तक हर वर्ष 19 जनवरी और 9 मई को वहाँ माल्यार्पण कर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हमने श्री कुलश्रेष्ठ से अनुरोध किया है कि वो महाराणा प्रताप पर व्यख्यान करें क्योंकि जिस तरह से भारत में वामपंथियों और अंग्रेजों द्वारा इतिहास को तोड़मरोड़ कर भ्रम फैलाया गया है उसकी सच्चाई से सभी को अवगत कराएं वह भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ। जिससे लोगों को सच का पता चल सके। (जारी…)


इस उपलक्ष्य पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से सनातन धर्म को कलंकित करने, तोड़ने एवं नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध में श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ प्रखर रूप से अपने विचारों को सैंकड़ों साल पूर्व के इतिहास की सच्चाई को बताते हुए अपना वक्तव्य लोगों के सामने रखते हैं और उन्हें प्रमाणित भी करते हैं। श्री सिंह ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जमशेदपुर वासियों तक यह बात पहुंचनी चाहिए कि कौन आ रहें हैं, किस विषय पर उनका वक्तव्य होगा और यह कार्य मीडिया द्वारा ही बेहतर तरीके से पहुँच सकता है। (जारी…)


इस अवसर पर भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि हमें शुरू से अकबर, औरंगजेब और अंग्रेजों के बारे में पढ़ाया जाता रहा है। अकबर और औरंगजेब को महान बताया गया है लेकिन महाराणा प्रताप के बारे में न सही तरीके से पढ़ाया गया है और न ही उनके बारे में इतिहासकारों द्वारा कहीं महिमामंडन की गई है, जबकि महाराणा प्रताप औरंगजेब और अकबर से कहीं ज्यादा महान और ऊपर थे। आज हर एक व्यक्ति को महाराणा प्रताप के बारे में सही इतिहास पता होना चाहिए। उन्होंने देश और सनातन धर्म के लिए क्या क्या किया इसके बारे में हर देशवासी को ज्ञात होना चाहिए। 19 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी द्वारा बताए गए बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों जानना चाहिए और आगे भी इस पर चर्चा होनी चाहिए जिससे सभी को देश के महान और वीर पुरुषों के बारे में सच्चाई का पता चल सके।
