एक नई सोच, एक नई धारा

यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, बहुमत से पारित

IMG 20240208 WA0001

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा में लंबी चर्चा के बाद बुधवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) बिल को बहुमत से पारित कर दिया गया. मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी बिल को पेश किया था और फिर इसपर चर्चा शुरू हुई. यूसीसी बिल पर दो दिन चर्चा होने के बाद आज इसे पारित कर दिया गया है. विधानसभा से पास होने के बाद यूसीसी बिल अब कानून बन गया है. बता दें कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है.

IMG 20240102 WA00521
IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755