एक नई सोच, एक नई धारा

अंडर ट्रायल केस के कैदी की इलाज के दौरान मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

n598251808171250703365103329ba520ceda6be808df6e131a8a130afbc7d1056a799f2e3a6967267a3c49
n598251808171250703365103329ba520ceda6be808df6e131a8a130afbc7d1056a799f2e3a6967267a3c49

गिरिडीह : अंडर ट्रायल केस के दौरान केंद्रीय कारा गिरिडीह में बंद एक कैदी की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पोस्टमार्टम कर रविवार को उसका शव तिसरी थाना लाया गया. जहां परिजनों को शव सौंप दिया गया. हालांकि परिजन किसी बात को लेकर काफ़ी समय तक आनाकानी हुई. अंततः परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए तिसरी के पहाड़पुर स्थित अपने गांव चले गए. मृतक 74 वर्षीय राम प्रसाद सिंह देवरी थाना कांड संख्या 59/2009 के अभियुक्त थे.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

बताया गया कि जमीन विवाद मामले में अभियुक्त राम प्रसाद सिंह को देवरी पुलिस ने वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अंडर ट्रायल केस के तहत उन्हें न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह में रखा गया था. इस दौरान बीते 6 मार्च को उनकी तबीयत अचानक खराब हो जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया. जहां 5 दिनों के इलाज के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

IMG 20240309 WA0026 2

जेल कंपाउंडर संतोष कुमार ने बताया कि रामप्रसाद सिंह को टीबी की बीमारी थी. दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ने पर 15 मार्च को फिर से सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान 5 अप्रैल को उनकी मौत हो गई . पोस्टमार्टम के बाद 7 अप्रैल को उनकी सुरक्षा में तैनात एसआई पितरूस करकेट्टा, जेल कंपाउंडर व अन्य कर्मियों ने तिसरी थाना में शव परिजनों को सौंप दिया.