एक नई सोच, एक नई धारा

स्वच्छता ही सेवा है 2024 के तहत जमशेदपुर लौह नगरी को शत् प्रतिशत साफ सफाई रखने की शपथ ली गयी

IMG 20240922 WA0004
IMG 20240922 WA0004

जमशेदपुर : लौह नगरी को शत् प्रतिशत साफ सफाई रखने के लिए टाटा स्टील यूटिलिटी इंफरासटकचर सर्विसेज लिमिटेड के तत्वाधान में साफ-सफाई अभियान के तहत पार्क, स्मारकों, पर्यटक स्थलों को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। इस दौरान कोविड वारियर्स पार्क, जेआरडी कांप्लेक्स क्षेत्र के इर्द-गिर्द, कीनन स्टेडियम परिक्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान के तहत श्री जगन्नाथ महापात्रा मैनेजर, सिनियर सुपरवाइजर क्रमशः सुरेश कुमार, के के राय, धनंजय मुखी, मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के संघ मित्र रंजन कारूवा, सुपरवाइजर रवि मुर्मू, अजय मुखी, वेंडर सुपरवाइजर समस्त, जेआरडी में मैच देखने आए दर्शकगणों एवं कर्मचारियों ने शपथ लिए कि जमशेदपुर लौह नगरी को पूरे भारतवर्ष का सर्वप्रथम स्थान प्राप्ति के लिए अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठापूर्वक सजग होकर अपने आवास परिक्षेत्रों एवं कार्य स्थल पर साफ सफाई हेतु शत् प्रतिशत योगदान देंगे।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

साथ ही लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह करेंगे। अपने घरों के कूड़ा, कर्कट, कचरों को डस्टबिन में डालने के प्रति जागरूक करेंगे। स्वच्छता ही सेवा है 2024 के तहत जमशेदपुर लौह नगरी को शत् प्रतिशत साफ सफाई रखेंगे।

IMG 20240309 WA00261 1