एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

n5921552421710597809089370bd9eb7ee49efa92243a65acf601897c34ffce687409bfeec1d7cece729fa1
n5921552421710597809089370bd9eb7ee49efa92243a65acf601897c34ffce687409bfeec1d7cece729fa1

जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने बड़ा हनुमान मंदिर के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सरायकेला-खरसावां जिले के चौका निवासी रोहित डे उर्फ शूटर और दाइगुटू निवासी सुनिल यादव उर्फ बोस्को शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से कुल 17 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027

जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हनुमान मंदिर के पास नशे का कारोबार कर रहे है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन कर छापेमारी की और मौके से दो युवकों को धर दबोचा.

IMG 20240309 WA0026

तलाशी के क्रम में पुलिस को रोहित के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और सुनिल के पास से कुल 7 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. रोहित पूर्व में भी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया है. जिसके बाद वह दोबारा इस कारोबार से जुड़गया. दोनों जिसके पास से ब्राउन शुगर खरीद कर लाते हैं, इसका भी पता पुलिस ने लगा लिया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.