एक नई सोच, एक नई धारा

अवैध रूप से बालू खनिज का परविहन करते दो 407 वाहन जब्त, बिरसानगर थाना क्षेत्र का मामला

IMG 20241008 WA0018
IMG 20241008 WA0019

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला खनन पधाधिकारी के नेतृत्व में जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध खनिज परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग में अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते दो 407 हाइवा को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271

जांच में दोनों वाहनों से लगभग 100-100 सीएफटी बालू पाया गया, वाहनों को बिरसानगर थाना को सुपुर्द कर वाहन मालिकों के विरूद्ध अग्रेत्तर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उक्त जांच अभियान में जिला खनन पदाधिकारी श्री सतीश कुमार नायक, खान निरीक्षक श्री अरविंद उरांव एवं पुलिस बल शामिल थे।

IMG 20240309 WA00261