एक नई सोच, एक नई धारा

तृणमूल ने राज्यसभा के लिए चार नामों का किया ऐलान, लिस्ट में पत्रकार सागरिका घोष भी शामिल

n582226122170764498255507a9381f0402c1dc1d19f86438b1431bf943961f3370842a4de159683f61364a

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। टीएमसी की तरफ से से सुष्मिता देव को राज्यसभा भेजा जाएगा।

IMG 20240102 WA00521

इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम सूची में शामिल हैं।

TMC ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा, ‘ हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।’

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755