एक नई सोच, एक नई धारा

स्टेट हैंडलूम एक्सपो- 2025 – ‘जगदीश हैंडीक्राफ्ट’ में कच्छ, गुजरात की पारंपरिक हस्तकला उत्पाद

IMG 20251203 WA0017

जमशेदपुर : गोपाल मैदान बिस्टुपुर में झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2025 में स्टॉल संख्या 128 – जगदीश हैंडीक्राफ्ट कच्छ, गुजरात की पारंपरिक कला और बेजोड़ हस्तकला का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस स्टॉल पर कच्छ क्षेत्र के दक्ष शिल्पकारों द्वारा बनाए गए रंग-बिरंगे होम फ़र्निशिंग एवं डेकोर आइटम प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें उनकी समृद्ध कला, बारीकी और उत्कृष्ट फिनिशिंग स्पष्ट झलकती है। एक्सपो में आने वाले लोग ₹100 से शुरू होने वाली किफायती एवं उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं को पसंद कर रहे हैं, जिससे स्थानीय शिल्पकार समुदाय को भी सशक्त समर्थन मिल रहा है।

1001190808

प्रदर्शित प्रमुख उत्पाद : गुजराती डिज़ाइनर बेडशीट्स एवं कुशन कवर, हैंडक्राफ्टेड रनर एवं वॉल हैंगिंग्स, आकर्षक एवं दमकते डिज़ाइनर बैग्स, पारंपरिक एवं प्रामाणिक कच्छ हस्तशिल्प₹100 से ₹2000 की किफायती मूल्य सीमा में उपलब्ध उत्पाद

स्टॉल संचालकों के अनुसार, सभी उत्पादों को पारंपरिक तकनीकों से तैयार किया जाता है और इनके निर्माण में स्थानीय शिल्पकारों की मेहनत एवं कौशल का सुंदर मेल देखने को मिलता है। साथ ही, ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

1001190810

आगंतुक नागरिकों से आग्रह है कि एक्सपो के दौरान स्टॉल संख्या 128 – जगदीश हैंडीक्राफ्ट अवश्य जाएं और कच्छ की पारंपरिक कला को नज़दीक से जानने, समझने एवं प्रोत्साहित करने का अवसर प्राप्त करें।