एक नई सोच, एक नई धारा

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 1,67,874/- का टीएमएच बिल हुआ माफ

IMG 20240407 WA0010
IMG 20240407 WA0010

जमशेदपुर : सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती निवासी भरत तिवारी जिनका टीएमएच में ईलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका अस्पताल का बिल 4,27,874/ रुपए हो गया था परिवार के लोगो ने किसी तरह से 2,60,000 रुपए दे पाए बाकी चिकित्सा शुल्क का 1,67,874/- शेष राशि भुगतान करने में असर्मथ भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनारी मंडल के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कुणाल षाड़ंगी को जानकारी दी और अविलंब इस पर हस्तक्षेप का आग्रह किया।

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 1,67,674/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया एवं उनका पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द करवाए।
परिजनों ने अपने इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया ।

IMG 20240309 WA0026 2