एक नई सोच, एक नई धारा

शर्मनाक : भारत भ्रमण पर आई स्पेन की विदेशी महिला पर्यटक के साथ झारखण्ड में गैंग रेप, तीन संदिग्ध हिरासत में

IMG 20240302 WA0003

दुमका : झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट इलाके में शुक्रवार की रात एक स्पेनिश महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात को कथित तौर पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव के युवकों ने अंजाम दिया था.इस सबंध में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की तफतीश शुरू कर दी है.

IMG 20240102 WA00522

इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान पीतांबर सिंह खैरवार देर रात से ही हंसडीहा थाने में कैंप कर मामले की जांच में जुटे रहे. जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलायी गयी है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित विदेशी महिला की उम्र 30 साल है.

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756