
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत गुरुवार को कुल तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के स्तर पर नामांकन दाखिल कराया गया. सारे प्रत्याशियों ने अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय आजाद सेना के अरुण कुमार शर्मा, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के धार्मू टुडू और निर्दलीय प्रत्याशी जुझार सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल किया.


25 मई को जमशेदपुर में मतदान होना है. इस बार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे. इससे पहले भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो नामांकन कर चुके है. इसके अलावा निर्दलीय सौरभ विष्णु, राइट टू रिकॉल पार्टी से मनीष कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक्स के अशोक कुमार नामांकन कर चुके है.

