एक नई सोच, एक नई धारा

घर मे चोरी में असफल चोरों ने सड़क पर की लूट, व्यक्ति घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

n5980366481712421393412bfdb118e9416e1cd0ddae49b057c06ee72d7ebde1e71c3a1c4c44fe8515b6bdd
n5980366481712421393412bfdb118e9416e1cd0ddae49b057c06ee72d7ebde1e71c3a1c4c44fe8515b6bdd

जमशेदपुर : परसुडीह के कीताडीह स्थित एक घर में घुसकर चोरी की घटना के असफल प्रयास के बाद चोरों ने रेलवे अस्पताल के पास एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ मो तौसिफ, शेख इरशाद उर्फ बल्लू और लूट की स्कूटी खरीदने वाला फिरोज शामिल है. सभी कीताडीह के ही रहने वाले है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल और स्कूटी बरामद कर ली है.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

शनिवार को मामले का खुसाला करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात 1 बजे कुछ चोरों ने कीताडीह निवासी हरीश कुमार चौहान के घर चोरी की. हालांकि हरीश की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को देख लिया. भागते हुए चोरों ने एक मोबाइल की चोरी की. इसके बाद सभी रेलवे अस्पताल पहुंचे और वहां से गुजर रहे शिव शंकर कुमार पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया और उनकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली.

IMG 20240309 WA0026 2

सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े शिव शंकर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने में मो तौसिफ, शेख इरशाद और उसका साला शामिल थे. सभी ने लूट की स्कूटी फिरोज को सात हजार रुपये में बेची थी जिसे बरामद कर लिया गया है. इस घटना में एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.