एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : कदमा के टाइल्स दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी के सामान भी ले गए

n49092389016817136786583cbec6b24d02a48942e8b06da091d96da68f1a4f68899fe098c20f01e8d9d0e8

जमशेदपुर के कदमा में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। ताजा मामला न्यू रानी कुदर का है जहां चोरों ने अखिलेश कुमार सिंह की टाइल्स दुकान को अपना निशाना बनाया। इसकी जानकारी अखिलेश को तब हुई जब वह सोमवार सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने पाया की दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान का शटर उठाने पर अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अखिलेश के अनुसार उनकी दुकान से चार लाख के सामानों की चोरी हुई है।

n49092389016817136786583cbec6b24d02a48942e8b06da091d96da68f1a4f68899fe098c20f01e8d9d0e8

अखिलेश ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान में रखे सामान समेत सीसीटीवी से जुड़े सामान भी ले गए। उनके दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है पर चोरों ने डीवीआर और टीवी भी चुरा लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।