एक नई सोच, एक नई धारा

जुबिली पार्क से चोरी बाइक लेकर इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचा चोर, बाइक ओनर ने पार्किंग से खोज लिया

0037b1ccad716bbe418dd9d05933f1e6092c546214b935ed18af984e48d4e14b.0

जमशेदपुर के जुबली पार्क से रविवार रात मानगो निवासी मो अजहर की बाइक चोरी हो गई थी. इस संबंध में अजहर ने बिष्टुपुर थाना में मामले की लिखित शिकायत भी की था। इधर, सोमवार दोपहर अजहर अपनी बाइक ढुंढते हुए एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां उसकी बाइक अस्पताल के पार्किंग से मिली। इस दौरान चार चोरों को भी पकड़ा गया है। पुलिस सभी को पकड़कर साकची थाना ले गई है जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।

चोरी की बाइक से इलाज कराने पहुंचा था अस्पताल

अजहर ने बताया कि रविवार रात आठ बजे वह जुबली पार्क घूमने गया था जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई थी. उसने थाने में शिकायत की थी। वह रात से ही अपनी बाइक की तलाश कर रहा था।आज जब वह अपनी बाइक की तलाश करते हुए एमजीएम अस्पताल पहुंचा तो पाया कि अस्पताल के पार्किंग में उसकी बाइक खड़ी है। चार चोरों को भी पकड़ा है जिसमें दो की उम्र 18 साल से कम है।