एक नई सोच, एक नई धारा

डेंगू रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की टास्क फोर्स के साथ वीसी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

IMG 20230925 WA0017

जमशेदपुर : जिले में डेंगू रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सजग प्रयास किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री पीयूष सिन्हा द्वारा डेंगू टास्क फोर्स के साथ समीक्षा बैठक की गई । ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, स्वास्थ विभाग के अन्य पदाधिकारी, सभी नगर निकाय पदाधिकारी, जुस्को एवं सभी अन्य संबंधित ऑनलाइन जुड़े। (जारी…)

IMG 20230920 WA0008

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू के विरुद्ध सघन अभियान में तेजी लाने और व्यवस्थित रूप से अभियान को कार्यान्वित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी नगर निकाय को निर्देश दिया कि क्षेत्र में एक हेल्पलाइन नंबर निश्चित रूप से रहे जिस पर डेंगू संबंधित जानकारी या परेशानी लोगों द्वारा साझा किया जा सके। लोगो द्वारा कोई भी डेंगू संबंधित शिकायत मिलने पर त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू के संदिग्ध मामलों के लिए एक डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए ताकि उक्त नंबर पर संपर्क कर मरीज जरूरी चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर पाएं। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573

बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी क्षेत्र में डेंगू का कोई भी पॉजिटिव केस पाया जाता है तो उस व्यक्ति के घर में और उसके आसपास एंटी लार्वा एक्टिविटीज, साफ सफाई और साथ ही साथ इंडोर फॉगिंग अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही कदमा और धातकीडीह क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग त्वरित तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1

एंटी लार्वा एक्टिविटी से जुड़े सभी संबंधित सुपरवाइजर के लिए डेंगू रोकथाम संबंधित ट्रेनिंग करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर में एक्सपर्टीज डेवलप करने की आवश्यकता है ताकि जब भी वे निरीक्षण के क्रम में किसी घर में डेंगू लार्वा निरीक्षण के लिए जाते हैं तो उक्त स्थान में पूर्ण तरीके से निरीक्षण कर डेंगू लार्वा ढूंढ पाने में सक्षम हो पाएं। गोलमुरी क्षेत्र में निरीक्षण कार्य और डेंगू रोकथाम की कार्रवाई तत्वरित रूप से करने का निर्देश दिया। (जारी…)

IMG 20230802 WA00752

बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी नगर निकाय और स्वास्थ विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी क्षेत्र में डेंगू रोधी अभियान मिशन मोड में संचालित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं में भी डेंगू संबंधित जानकारी का विस्तार करने के उद्देश्य से नियमित रूप से स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन किया जाए और डेंगू रोकथाम में अनिवार्य सुरक्षात्मक कदमों के बारे में युवाओं को जागरूक किया जाए।