एक नई सोच, एक नई धारा

संसदीय निर्वाचन के अभ्यर्थियों का व्यय सम्बंधी लेखा की दूसरी जांच व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया

IMG 20240517 WA0054 scaled
IMG 20240517 WA0053

जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन के अभ्यर्थियों का व्यय सम्बंधी लेखा की दूसरी जांच व्यय प्रेक्षक श्री एस.पी.जी मुदलियार, व्यय प्रेक्षक श्री ईश गुप्ता एवं व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी की उपस्थिति में वाणिज्य कर कार्यालय, जमशेदपुर के सभागार में किया गया । विदित हो कि निर्वाची पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा सभी अभ्यर्थियों के व्यय सम्बंधी लेखा की जांच हेतु तीन तिथियां निर्धारित की गई हैं ।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

तीसरा व्यय लेखा मिलान 22 मई को किया जाएगा । पूर्वाह्न 10:30 से 5:00 बजे अपराह्न तक व्यय लेखा का मिलान किया जा रहा । उक्त को लेकर अभ्यर्थी को स्वयं अथवा अपने प्राधिकृत चुनाव अभिकर्ता के माध्यम से लेखा जांच दल के समक्ष जांच कराने हेतु मूल व्यय पंजी के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

IMG 20240309 WA00261 1