एक नई सोच, एक नई धारा

बर्मामाइन्स के बीपीएम मध्य विद्यालय में बच्चों के लिए खेल संग्रामी की मांग, विद्यालय प्रबंधन ने विधायक सरयू राय को सौंपा मांग पत्र, मांग जल्द पूरी होने का मिला आश्वासन

IMG 20240829 WA0013
IMG 20240829 WA0013

जमशेदपुर. बीपीएम मध्य विद्यालय बर्मामाइन्स द्वारा गुरुवार को पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय को विद्यालय प्रबंधन ने एक मांग पत्र सौंपा। तथा विद्यालय के लिए उपस्कर एवं खेल सामग्री बच्चों के खेल के लिए उपलब्ध कराने का मांग की है।

IMG 20240309 WA00281 1

विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं के द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया।

वही विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका कुमारी ने बताया की यहां कक्षा kg से 8वीं तक की पढ़ाई होती है इसमें कुल 570 बच्चे पढ़ाई करते हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के लिए खेल संग्रामी तथा 14 कपबोर्ड वाला अलमारी एवं विद्यालय के मैदान में हाई मास्क लाइट लगवाने की मांग की है।

IMG 20240309 WA00271 1

विधायक सरयू राय ने दिया आश्वासन कहा की बहुत जल्द आपकी मांग को पूरा किया जाएगा।
सरयू राय की पहल पर छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय ,पीने का पानी ,पेवर्स ब्लॉक जैसे सुविधाओं तथा अन्य कार्य करवाने के लिए धन्यवाद किया गया।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्य किरण कुमारी , तरुण घटवारी, राहुल कुमार, अमृता प्रीतम, मंजूश्री मेहता उपस्थित थे।

IMG 20240309 WA00261 1