एक नई सोच, एक नई धारा

पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ा…पत्नी परेशान।

IMG 20230407 WA0011

जमशेदपुर/गोविंदपुर :- एयर फ़ोर्स में काम करने वाला पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ा,पत्नी ने प्रसाशन से मदद की लगाई गुहार। वहीं पत्नी ने कहा मेरा पति तपन कुमार महतो आगरा में एयर फ़ोर्स में करते हैं काम।जमशेदपुर गोविंदपुर के रहने वाली पीड़ित महिला गीतांजलि महतो ने कहा की हमारी शादी का 24 साल हो चूकी हैं और पिछले आठ महीने से पति तपन कुमार महतो ने हमें और मेरे दोनों बेटों को छोड़ दिया हैं,और घर से भी निकाल दिया हैं ,मुझको काफी दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा हैं, हमने जिला के तमाम जगह अपने पति के खिलाफ शिकायत किये हैं ताकि मुझे न्याय मिल सकें।

सामाजिक महिला सह कांग्रेस नेत्री संध्या दास ने कहा की हम प्रशासन से मांग करते हैं कि पीड़ित महिला गीतांजलि महतो को न्याय मिले।…..वहीं पीड़ित महिला साथ दे रही संध्या दास,शशि कश्यप भी उपस्थित थी।