एक नई सोच, एक नई धारा

चोरों का आतंक, मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी की चोरी

IMG 20240211 WA0018

जमशेदपुर : घर तो घर भगवान के दर भी नहीं सुरक्षित। कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती काली मंदिर के दान पेटी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट में लगा ताला तोड़ा और परिसर में रखे दान पेटी की चोरी कर ली. दान पेटी घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर स्थित वर्कर्स फ्लैट परिसर में मिली. मंदिर के पुजारी बबलू पंडित को घटना की जानकारी तब हुई जब वे रविवार सुबह मंदिर पहुंचे. उन्होंने पाया कि मंदिर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखा दानपेटी गायब है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

IMG 20240102 WA00521

सूचना पाते ही कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में नशेड़ियों की संख्या बढती जा रही है जिससे इस तरह की घटनाएं भी बढ गई है.

मामले को लेकर मंदिर के पुजारी बबलू पंडित ने बताया कि वे सुबह मंदिर खोलने पहुंचे थे तभी इस घटना की जानकारी हुई. बबलू पंडित ने बताया कि दानपेटी को एक साल से नहीं खोला गया था. दान पेटी में 90 हजार रुपये होने का अनुमान है. इधर, शिकायत मिलते हुए कदमा पुलिस हरकत में आई और आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755