
राउरकेला : अखिल भारतीय अनूसूचित जाति मूलवासी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर मुखी के श्राद्धकर्म में बंडा मुंडा , राउरकेला ओडिशा स्थित आवास में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अनूसूचित जाति मूलवासीयों ने समाज का एक ईमानदार, सच्चा सिपहसालार खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं हो पायेगी।


इनके द्वारा किए गए समाज उत्थान के अधूरे कार्यो और सपनों को पूरा करने के लिए समाज के मूलवासीयों को एक मंच में आकर संकल्प लेने और अधूरे कार्यो को पूरा करने की आवश्यकता है, तब हमारी श्रद्धांजलि पूर्ण होगी। आये हुए सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु रंजन कारूवा, पूर्ण चंद्र कारूवा, गुरूचरण कारूवा, पंचू मुखी, सुदर्शन मुखी, किशन कारूवा, संजीत कारूवा, कृष्णा कारूवा, संजय मुखी, विद्यावती मुखी, आनंद कारूवा, रविन्द्र कारूवा, दीनू कारूवा, लाल मुखी, सोनू बेहरा इत्यादि उपस्थित थे।