एक नई सोच, एक नई धारा

नशे के गिरफ्त में अल्पवयस्क, नशे के धंधे में लिप्त गिरोह की हो गिरफ्तारी – सुमन कारूवा

IMG 20240422 WA0006
IMG 20240422 WA0006

सीनी : केन्द्रीय प्रवक्ता मुखी समाज के रंजन कारूवा ने सीनी स्थित अंग्रेज़ी शराब दुकान के कर्मचारी और ग्राहक सानो महतो पलासडीह निवासी के मध्य मारपीट को संज्ञान में लेते हुए कहा कि जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। इन दिनों अंग्रेजी शराब दुकान के ईर्द गिर्द अल्प वयस्कों का जमावड़ा लगा रहता है जो नाबालिग हैं, पढ़ने वाले बच्चे शराब एवं नशीले पदार्थ आदि के सेवन का शिकार हो रहे हैं, और समाज के मुख्य धारा से भटक रहे हैं।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027

रंजन कारूवा ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले में अवैध शराब पर अंकुश एवं देशी एवं विदेशी शराब के दुकान पर आधार कार्ड दिखाने पर ही बिक्री किये जाने का आग्रह किया। जिससे कि अल्प वयस्कों को शराब नहीं दिये जाने की मांग की है और अगर पकड़े जाने पर दोनों पर विधिः समत कार्रवाई भी हो इसकी भी मांग की है। झारखंड के सभी देशी और विदेशी शराब के दुकान से रशीद और बिल से ही शराब बिक्री किये जाने की मांग की है। जिससे राजस्व की चोरी न हो एवं सरकार को राजस्व की प्राप्ति सही रूप से प्राप्त हो।

IMG 20240309 WA0026

इधर मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने भी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इन दिनों सरायकेला खरसावां जिला में अल्प वयस्कों को अंग्रेजी शराब दुकानों के समक्ष सेवन करते हुए एवं अन्य नशीले मादक पदार्थों के सेवन, जैसे गांजा, भांग, अफीम, चरस, हीरोइन का सेवन करने की ओर अग्रसर हो रहें हैं। इस तरह के धंधे में लिप्त गिरोहों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। जिससे जिले को नशीले पदार्थों से मुक्त किया जा सके।