एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट पर लगाया ताला, जर्जर भवन की जर्जरता को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

e065a1aa8f6c05b90599cc20af196d302505ee294330e515646ad8f5eaa2dc45.0
Screenshot 2024 0306 131254

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए बुधवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों ने गेट पर ताला भी लगा दिया. उन्होंने अविलंब जर्जर कॉलेज भवन को तोड़कर नया भवन बनाने और अन्य सुविधा बहाल करने की मांग की. इस दौरान आजसू छात्र संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

IMG 20240102 WA00522

छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि कालेज प्रबंधन की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही उनकी मांगों को विश्वविद्यालय तक पहुंचा दिया जाएगा. वहीं छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों पर काम शुरू नहीं हुआ तो अब छात्र- छात्राएं हेलमेट पहनकर कॉलेज आएंगे. इस दौरान छात्रों ने घंटे कॉलेज गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.

वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी महालिक ने जर्जर भवन को लेकर कहा कि बार बार इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी है. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. प्रधानाचार्य ने कहा कि उनकी मजबूरी है परिक्षा लेने की और छात्रों को पढ़ाने की, जिसके कारण नियमित रूप से कक्षाएं चल रही है और परिक्षा भी लिया है. वहीं उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही इंटर की परीक्षा चल रही थी, उसके एक दिन बाद ही क्लास रूम का फॉल सीलिंग भरभरा कर गिरने लगी. गनीमत रही कि उस वक्त विद्यार्थी कक्षा में उपस्थित नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी.

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756