एक नई सोच, एक नई धारा

एसएसटी टीम ने बाइक की डिक्की से 3 लाख बरामद किए

n6098261261716054536842f26082dad6ef868694358cbd44ee11f5ae70761e150151d1fac61233e24eb67c
n6098261261716054536842f26082dad6ef868694358cbd44ee11f5ae70761e150151d1fac61233e24eb67c

धनबाद : पंचेत में शनिवार की शाम एसएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपये जब्त किए हैं. बाइक कालूबथान ओपी क्षेत्र के पलसिया गांव निवासी विश्वनाथ गोराई की बताई जा रही है. टीम ने जब्त रुपए पंचेत ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी टीम पंचेत ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी मोड़ पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. तभी विश्वनाथ गोराई बाइक से अपने गांव जा रहा था. टीम ने बाइक रोककर तलाशी ली, तो डिक्की नोटों से भरा मिला. डिक्की में 200 रुपये के नोट की 1500 गड्डियां बरामद की गई. पुलिस विश्वनाथ गोराई से पूछताछ कर रही थी.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1
IMG 20240309 WA00261 1