एक नई सोच, एक नई धारा

समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने खिलाड़ियों के बीच वितरित किए खेल सामग्री

IMG 20240729 WA0014
IMG 20240729 WA0014

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से यूबीसी ग्राउंड, गोलमुरी में युवाओं के बीच फुटबॉल और जर्सी सेट का वितरण किया गया।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर ने कहा – युवा खेल क्षेत्र में आगे बढ़ें व क्षेत्र का नाम रोशन करें इसलिए खेल सामग्री का वितरण किया खिलाड़ी समाज से सिर्फ सहयोग व प्रोत्साहन की उम्मीद रखते है और अगर हम वो भी न दे सकें तो खेल क्षेत्र में उनसे अच्छे परिणाम की उम्मीद करना व्यर्थ है।
मौके पर शाहरुख मल्लिक, स्थानीय युवा खिलाड़ी और नागरिक गण उपस्थित रहे।

IMG 20240309 WA00261