एक नई सोच, एक नई धारा

टुईलाडुंगरी से गोलमुरी शिव मंदिर तक 20 मार्च को निकलेगी श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा

n59219046417105988142469f19d02bd9101b25c8c99d0b9e6aaaafca1524f6d3d0e7a631b8ee4c3610eddd
n59219046417105988142469f19d02bd9101b25c8c99d0b9e6aaaafca1524f6d3d0e7a631b8ee4c3610eddd

जमशेदपुर : फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर बुधवार (20 मार्च) को टुईला डुंगरी स्थित हिंदुस्तानी संघ स्कूल से श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली जायेगी. निशान यात्रा सुबह 7:30 (साढे़ सात बजे) आरंभ होगी, जो गोलमुरी श्री शिव मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी. 301 से अधिक भक्तगण बाबा श्याम को निशान अर्पण करेंगें.

IMG 20240309 WA0028 1

शोभा यात्रा मे ईत्र की वर्षा होगी और चलंत दरबार सजेगा. इसमें बाबा श्याम के शीश की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. इससे पहले हिंदुस्तानी संघ स्कूल में सुबह 7 बजे निशान की पूजा होगी. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शहर की सामाजिक एवं धार्मिक चार संस्था श्री श्याम मंडल गोलमुरी, श्री श्याम मंडल टुईलाडुंगरी, श्री श्री शिव मंदिर समिति गोलमुरी एवं श्री श्याम महिला मंडल टुईलाडुंगरी द्धारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.

IMG 20240309 WA0027 1

इस संबंध में शनिवार को हिंदुस्तानी संघ स्कूल में आयोजकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि निशान यात्रा गोलमुरी मेन रोड, गोलमुरी बाजार मस्जिद रोड एवं आकाश दीप प्लाजा होते हुए शिव मंदिर पहुंचेगी. इसमें शामिल भक्तगण हाथों में निशान लेकर पूरे रास्ते भजन-कीर्तन एवं बाबा की जय-जयकार करते चलेंगे. भक्तों द्वारा शीतल पेय एवं चाय-पानी की व्यवस्था की जायेगी. मामराज गुप्ता ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर निशान कूपन का वितरण किया जा रहा है.

IMG 20240309 WA0026 1

संवाददाता सम्मेलन में मामराज गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कृष्णा नरेड़ी एवं स्वीटी अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, मनोज नरेड़ी, कमल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संदीप रिंगसिया, राधेश्याम अग्रवाल, प्रेमकिशुन चौधरी, सुशील चौधरी, रामकरण अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.