
जमशेदपुर : मानगो स्थित गुरुद्वारा साहिब के एक सेवादार ने अपने पगड़ी को गले में बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसका नाम जोगिन्दर सिंह बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक साकची गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले थे। जो पिछले 28 सालों से मानगो गुरुद्वारा साहिब में सेवा निभा रहे थे और वह अविवाहित थे।


जिससे कि उनका कोई परिवार नहीं था। सुचना मिलने पर उनके अन्य रिश्तेदार एवं भाई मानगो गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चलने पर पुलिस अपनी जाँच प्रक्रिया जारी रखी हुई है।
