एक नई सोच, एक नई धारा

सरयू राय ने एसएसपी पर खड़े किए सवाल, पूछा सांप्रदायिक सौहार्द पर किससे खतरा

438a16d416f0bdbf9ade4ea6644d75d5e9c24125de8460c0cf775b169529fd75.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा शुक्रवार को दिए गए आदेश सौहार्द बिगाड़ने वालों पर लगाए सीसीए को लेकर बड़ा रिएक्शन हुआ है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने टि्वटर हैंडल से इस न्यूज़ को साझा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा है कि क्या इस तरह का आदेश पूरे राज्य के लिए लागू है। उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या यह आदेश केवल जमशेदपुर के लिए लागू है। उन्होंने सवाल भी उठाया है और पूछा है कि जमशेदपुर में सांप्रदायिक सौहार्द पर किससे खतरा पैदा हो रहा है।

उन्होंने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए मांग की है। उन्होंने जमशेदपुर पुलिस को भी कटघरे में खड़ा करते हुए सरकार से कहा है कि क्या जमशेदपुर पुलिस ने राज्य सरकार के पास ऐसा कोई प्रतिवेदन भेजा है, अगर भेजा है तो इसको तत्काल सार्वजनिक किया जाना चाहिए। विधायक सरयू राय ने कहा है कि क्या कोई स्पेशल कानून सिर्फ जमशेदपुर के लिए बन रहा है जो सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर बनाया जा रहा है।