एक नई सोच, एक नई धारा

अभय सिंह मामले में सरकार से सहमत नहीं सरयू राय, कहा- दंगा हुआ कहाँ ?

438a16d416f0bdbf9ade4ea6644d75d5e9c24125de8460c0cf775b169529fd75.0

जमशेदपुर : शास्त्रीनगर प्रकरण मामले में जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह की सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता भोला नाथ ओझा ने खंडपीठ को बताया कि दंगा भड़काने की साजिश में शामिल थे अभय सिंह। इस बात पर पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय ने अपनी असहमति जताते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर मेरी अभय सिंह से मतभेद होने के बावजूद मैं हेमन्त सरकार से सहमत नहीं हूँ कि अभय सिंह दंगा में शामिल थे।

उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि वस्तुतः इसमें दंगा जैसा कुछ था ही नहीं। रामनवमी में हिन्दुहितों पर आघात हुआ, इफ़्तार की भीड़ ने हनुमान मंदिर पर हमला किया। पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ा, फिर दंगा हुआ कहाँ ?
गौरतलब हो कि अभय सिंह के गिरफ्तारी के समय भी पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय ने अपने राजनीतिक मतभेद को दर किनार करके अभय सिंह के पक्ष में खुलकर सामने आए थे।