एक नई सोच, एक नई धारा

सीतारामडेरा से 24 को निकलेगी सरहुल शोभायात्रा

Sitaramdera Press

पुराना सीतारामडेरा स्थित सरना भवन में केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति 24 मार्च को प्रकृति का महापर्व सरहुल का आयोजन करेगी। यह जानकारी समिति ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में राकेश उरांव ने दी।उन्होंने कहा कि प्रकृति का महापर्व सरहुल पूजा 24 मार्च को पूरे झारखंड में की जाएगी। उसी क्रम में केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें आदिवासी मूलवासी समुदाय के महिला, पुरुष, बच्चे पारंपरिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ आदिवासी एकता एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा में उरांव, हो, मुंडा, संथाल, मुखी, भुइयां, तुरी समाज समेत जमशेदपुर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। राकेश ने कहा कि सरहुल पूजा को देखते हुए सभी सरना स्थलों का रंगरोगन किया जा रहा है। 24 मार्च को सभी सरना स्थलों में पाहन द्वारा सुबह पूजा की जाएगी। शोभायात्रा से पूर्व केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति द्वारा विभिन्न समाज के अगुवाओं, बुद्धजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इससे पूर्व 22 मार्च को सीतारामडेरा कम्युनिटी सेन्टर मैदान में सरहुल की पूर्व संध्या पर उरांव समाज सीतारामडेरा एवं टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में रांची के नागपुरी ऑर्केस्ट्रा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। शोभायात्रा शाम 4 बजे से पुराना सीतारामडेरा से प्रारम्भ होकर एग्रिको लाइट सिग्नल, भालूबासा, बाराद्वारी, रामलीला मैदान, साकची मुख्य गोलचक्कर, बसंत टॉकीज, कालीमाटी रोड, टुइलाडुंगरी गोलचक्कर, गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा होते हुए पुनः सीतारामडेरा में समाप्त होगी। संवाददाता सम्मेलन में नन्दलाल पातर, गोमिया सुंडी, शम्भु मुखी, बुधु खलखो, जुगल बारहा, बुधराम खलखो, गंगाराम तिरकी, रामु तिरकी, रवि सेविया, दुर्गा बोइपाई, संगीता सामड, प्रेम आनन्द सामड, लाल मोहन जामुदा, राजू सिंह, लाडू देवगम, प्रियंका बिरवा, गणेश हेम्ब्रम, राजेन कुजूर, सोनू हेम्ब्रम, सुरा बिरुली, सावन लुगुन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।