एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड के तीन बदमाशों को आरपीएफ ने दबोचा

n52759209216918948947630726e6321dc72fb61d5b94138c4fbdfead2e1b701f678ffb2cb3eec18a4490bc

आरपीएफ भागलपुर की टीम ने झारखंड के तीन बदमाशों को स्टेशन पर शनिवार की दोपहर दबोचा है। वे तीनों रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरपीएफ ने तीनों के विरुद्ध जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

AddText 08 12 06.16.03

उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान झारखंड के साहेबगंज जिला के रामपुर दियारा निवासी अभय कुमार, साहेबगंज जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सकरीगली, पीहर टोला निवासी मुकेश कुमार चौधरी और सकरीगली गोपालपुर निवासी राजेश कुमार चौधरी उर्फ लड्डू सिंह के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोपहर को एसआई पूर्णेंदू कुमार, एचसी उत्तम सरकार, राज कुमार गश्ती पर थे। स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर आरपीएफ दबोचा। सख्ती से पूछताछ में कबूल किया कि वे ट्रेन और प्लेटफार्म पर यात्रियों की मोबाइल चोरी करते हैं। इस लेकर ही वे लोग साहेबगंज से हर दिन ट्रेन से अलग-अलग स्टेशनों पर घटनाओं को अंजाम देते हैं। जीआरपी थानेदार ने बताया कि तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

AddText 08 02 01.40.24