एक नई सोच, एक नई धारा

बारीडीह स्त्री सत्संग सभा का पुनर्गठन, दलजीत कौर बनीं महासचिव

n546320946169705028401049ea93b4cebb2bc0bd16c8adb84931cda229652f46fcf8f422444574423ffdd7

जमशेदपुर : जमशेदपुर की बारीडीह स्त्री सत्संग सभा का पुनर्गठन किया गया है. इसमें सर्वसम्मति से प्रधान बीबी दविंदर कौर देबा ने बीबी दलजीत कौर रानी को महासचिव मनोनीत किया है. इसके साथ ही अन्य पदधारियों के मनोनयन का अधिकार भी दे दिया गया है. कमेटी की उपस्थिति में बीबी दलजीत कौर, दविंदर कौर, सतनाम कौर को गुरु घर की ओर से सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. (जारी…)

IMG 20231008 WA0000
IMG 20230708 WA00573 1

इस अवसर पर महासचिव सुखविंदर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वे सभी को जोड़ कर गुरु घर की सेवा अच्छे ढंग से करेंगी. इस दौरान बीबी निर्मल कौर, बीबी निर्मल कौर निम्मो, सतपाल कौर, नरेंद्र कौर, मनप्रीत कौर, बलविंदर कौर, राजेंद्र कौर, कमेटी के चेयरमैन सरदार करतार सिंह, प्रधान कुलविंदर सिंह, मार्गदर्शक बलविंदर सिंह, डेपुटी प्रेसिडेंट ज्ञानी कुलदीप सिंह खुशीपुर, ज्वाइंट सेक्रेटरी जसवंत सिंह, साधु सिंह, अमृत सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, सविंदर सिंह, एएसआई गुरुचरण सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752 1