जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में सर्वजन हिन्दू समिति द्वारा आयोजित महाबैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गुँजन यादव के नेतृत्व में सम्मिलित होने आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज की बैठक का बहिष्कार करते हुए आयोजन शुरू होने के पहले ही चले गए। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच यह मामला काफी हद तक तूल पकड़ लिया।

कदमा प्रकरण में गिरफ्तार भाजपा एवं विहिप नेताओं की गिरफ्तारी के विरुद्ध में इस महाबैठक का आयोजन संघ के निर्देशानुसार किया गया था। जहाँ हिंदुओं को एक जुट हो कर आगे की रणनीति पर चर्चा करना था। यह बैठक किसी राजनैतिक पार्टी के बैनर तले नहीं थी बल्कि हर हिंदुत्व को मानने वालों को एकजुट करने के लिए संघ के निर्देशानुसार गठित सर्वजन हिन्दू समिति द्वारा आयोजित थी। अब इस महाबैठक के आरम्भ से पहले ही रघुवर दास खेमे का बिना किसी कारण के उठ के चले जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदुत्व समर्थकों के बीच रघुवर दास की टीम की काफी किरकिरी हो गयी।

गौरतलब हो कि कदमा प्रकरण की शुरुआत से ही रघुवर दास और उनकी टीम का सौतेले व्यवहार से अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी रोष देखने को मिल रहा था और आज की इस हरकत ने उनकी बची खुची इज्जत भी कार्यकर्ताओं की नज़र से उतर गई। कार्यकर्ताओं ने तो यहाँ तक कहा कि रघुवर दास और उनकी कृपा से पदाधिकारी बने लोग भाजपा को बदनाम करने का कार्य जिला स्तर पर कर रही है। जब हिंदुत्व के नाम पर इन्होंने संघ की बात नहीं मान कर इस बैठक का बहिष्कार कर दिया तो इससे साफ पता चलता है कि ये सिर्फ अपनी रोटियाँ सेंक रहे हैं इन्हें हिन्दू और हिंदुत्व की नहीं बल्कि अपने साख की ज्यादा चिंता है। अब यह सब के बाद देखना यह है कि जमशेदपुर की राजनीति में अब कितनी उठा पटक होनी बाकी है और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी यह सोचने की बात है कि कार्यकर्ता भाजपा से जिस वजह से जुड़ी है उसी से अलग होकर क्या वो अपने अस्तित्व को कायम रख पाएंगे।
