एक नई सोच, एक नई धारा

साकची में महिला से पर्स छिनतई, एटीएम से पैसे निकाल कर घर जा रही थी, सीसीटीवी में कैद वारदात

n6021689301713713990111f3eaa2085531790a75c35ffe676d59b9b2c4b76042ef2e881ddc46d81db63dab
n6021689301713713990111f3eaa2085531790a75c35ffe676d59b9b2c4b76042ef2e881ddc46d81db63dab

जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के पास रविवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने काशीडीह निवासी अर्चना साहू के पर्स की छिनतई कर ली. जब तक अर्चना लोगों से मदद की गुहार लगाती तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना साकची पुलिस को दी गई. सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की जिसमें बदमाशों की गतिविधि दर्ज की गई है. सीसीटीवी में बदमाश साफ-साफ दिखाई दे रहे है.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027

जानकारी देते हुए अर्चना ने बताया कि उसने मानसरोवर होटल के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले और उसे पर्स में रख लिया. पर्स में पहले से ही तीन-चार हजार रुपये नकद थे. वह रुपये निकालने के बाद पैदल ही काशीडीह स्थित अपने घर जा रही थी.रास्ते में पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और पर्स छीनकर भाग गए. अर्चना ने बताया कि पर्स में लगभग 22-25 हजार रुपये नगद, मोबाइल और अन्य सामान मौजूद थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

IMG 20240309 WA0026