एक नई सोच, एक नई धारा

घाघीडीह : जेल की छत से कूद कर कैदी ने की आत्महत्या

n542692636169606461625235ff37b14ecd23f4a14b9f9719c3e4dd054212eedd56508c7c1c8f978058781d
IMG 20230920 WA0008

जमशेदपुर : जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में शनिवार की सुबह विचाराधीन कैदी विश्वनाथ सोरेन ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. विश्वनाथ पर अपनी चाची नोवा सोरेन की हत्या का आरोप है. (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44 1

घटना एमजीएम थाना क्षेत्र की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूत्रों के अनुसार जेल के अंदर कुछ दबंगों द्वारा उसे अपने परिजनों से फोन पर बात नहीं करने दिया जा रहा था. इस कारण उसने आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में जेल अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

IMG 20230802 WA00752