एक नई सोच, एक नई धारा

प्रधानमंत्री मोदी का आज तूफानी प्रचार, महाराष्ट्र में 3 तो तेलंगाना में 1 रैली

n604507780171444610727761c2eae3cd3e857e662e696b5bd6cee81f4fc16975730f3ec646251bcd7a70cc
n604507780171444610727761c2eae3cd3e857e662e696b5bd6cee81f4fc16975730f3ec646251bcd7a70cc

लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी तपिश लगातार तेज हो रही है. 2 चरण के चुनाव होने के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी है. धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से जारी पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री की तीन रैलियां महाराष्ट्र में होंगी, जबकि दिन के चुनाव प्रचार का समापन तेलंगाना में होने वाली जनसभा से होगा.

IMG 20240309 WA0028

कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर करीब ढाई बजे प्रधानमंत्री लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र से तेलंगाना रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी करीब 4.30 बजे जहीराबाद में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

आज असम, गुजरात और बंगाल में रहेंगे शाह
वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्वोत्तर के भाजपा शासित प्रदेश असम में प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान अमित शाह गुवाहाटी के भाजपा दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करेंगे. असम के बाद अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह बर्धमान लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.

IMG 20240309 WA0027

बता दें कि बिष्णुपुर फुटबॉल ग्राउंड में अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद के नरोडा गांव पंचायत ऑफिस में जनसभा करेंगे. BJP के अनुसार सभा की शुरुआत रात करीब 7.30 बजे से होगी. वहीं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक में मोर्चा संभालेंगे.

IMG 20240309 WA0026