एक नई सोच, एक नई धारा

प्रेम नगर वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा स्थापना दिवस समारोह और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

IMG 20251203 WA0014

जमशेदपुर : प्रेम नगर स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन, लक्ष्मीनगर में आज प्रेम नगर वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा परिषद का स्थापना दिवस समारोह और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक पूर्णिमा दास साहू उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और परिषद को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में कांग्रेस जिला समिति के नेता आनंद बिहारी दुबे भी शामिल हुए। सभा का संचालन परिषद के संचालक राम बल्लभ साहू और संस्था के महामंत्री रामानुज शर्मा ने किया।

1001190697

इस मौके पर शिवाजी पांडे, अनिल कुमार, ब्रह्मेश्वर पांडे, महेश प्रसाद, निर्मल दास, रघुवीर सिंह, करनदीप सिंह, सोमनाथ साहू सहित काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। सभा में सभी पूर्वजों और दिवंगत वरिष्ठ नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई