एक नई सोच, एक नई धारा

पुलिसकर्मी के पुत्र को सर पर मारी गोली, रिम्स में 7 घण्टे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बचायी जान

n5421950681695921957850e6c5bcf7fb811459af1b7d6d40572cdbbc7071ca1d34e05b062e462b74c2b463

राँची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर सिर में गोली लगे एक 23 साल के युवक मनीष कुमार की जान बचाकर संस्थान के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाया है. सात घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद युवक फिलहाल वेंटिलेटर पर है. बताया जा रहा है कि ये युवक पुलिसकर्मी का पुत्र है. पंडरा का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गोली लगी थी. (जारी…)

IMG 20230920 WA0008

रातभर वह रांची के कटहल मोड़ के पास पड़ा रहा था और सुबह उसे रिम्स लाया गया था. इसके बाद उसके परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए थे, लेकिन इलाज से इनकार करने के बाद वे फिर रिम्स पहुंचे और भर्ती कराया. रिम्स के डॉक्टरों ने लंबे ऑपरेशन के बाद युवक की जान बचा ली है. वह वेंटिलेटर पर है. रिम्स के डॉ सीबी सहाय के नेतृत्व में न्यूरो सर्जरी के डॉक्टरों की टीम ने सात घंटे ऑपरेशन के बाद इस युवक को नई जिंदगी दी है.

सिर में युवक को लगी थी गोली

IMG 20230708 WA00573

पुलिसकर्मी के पुत्र व पंडरा निवासी 23 वर्षीय युवक मनीष कुमार के सिर में दो गोली मारी गयी थी. इससे वह रातभर हादसे की जगह (कटहल मोड़, रांची) पड़ा रहा था. सुबह उसे झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में एडमिट कराया गया था, परंतु उसके परिजन/दोस्त उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे. वहां डॉक्टरों ने इसके ऑपरेशन से इनकार कर दिया. इसके बाद इसे फिर से रिम्स आना पड़ा. इस युवक को रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ प्रोफेसर सीबी सहाय की यूनिट में एडमिट किया गया और तत्काल इलाज शुरू कर सर्जरी की व्यवस्था की गयी.

गोली लगने से आंख हो गयी डैमेज

AddText 09 19 03.49.44 1

रिम्स के डॉक्टर बताते हैं कि पहली गोली सिर के पिछले हिस्से से घुसी थी और ब्रेन को डैमेज करते हुए सिर के सामने की हड्डी में जाकर टकरा गई थी. वहीं दूसरी गोली सिर के पीछे से बाएं कान और ब्रेन को डैमेज करते हुए उसकी बायीं आंख में जाकर फंस गई थी. इस हादसे में मनीष कुमार की आंख पूरी तरह डैमेज हो गयी है.

ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर है युवक

IMG 20230802 WA00752

रिम्स के डॉ सीबी सहाय के नेतृत्व में न्यूरो सर्जरी के डॉ सौरभ बेसरा, डॉ दीपक, डॉ विकास, डॉ रवि, डॉ मयंक और नेत्र विभाग के डॉ दीपक लकड़ा, डॉ शहनाज, डॉ कुलदीप, डॉ धीरज, एनेस्थेसिया टीम की डॉ अर्चना, डॉ कार्तिक, डॉ प्रियदर्शनी, ओटी टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स सुनील आनंद, प्रभात, मंटू, सरोज, मधु, दीपा, विनीता के सहयोग इस युवक का सफल ऑपरेशन किया गया और दोनों गोलियां निकली गयीं. युवक के ब्रेन के सूजन को कम करने के लिए अभी युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया है.