एक नई सोच, एक नई धारा

पीएम मोदी ने झारखंड को दी रेलवे की सौगातें : मुरी,टाटानगर और चाईबासा समेंत 27 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी नींव

n5865032361708949055585742c0e72914b32ec16893d98a2d457f52a77cc54508379da3aa6ed8348cf653f

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने किया।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी. राधा कृष्णन महजूद रहें।

देश भर में 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास भी ऑन लाइन प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने किया।

n586503236170894911534864d53e907f8f7f51e74c16bc527a859b93851dba77c0ad7a176c1746d225a557

वहीं इसके अलावा रेलवे के डीआरएम,सांसद विद्युत वरण महतो समेत रेल विभाग के तमाम पदाधिकारी और जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल,एसएसपी कौशल किशोर समेत जिले के तमाम पदाधिकारी भी मजूद रहें। वहीं गोविंदपुर,सलगा जुडी,हल्दीपोखर,टाटानगर रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया गया।

IMG 20240102 WA00522

बता दे कि अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के 18 स्टेशनों में नए स्टेशनबिल्डिंग का निर्माण होना है जिसमें कुल 578.95 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें टाटा नगर रेलवे स्टेशन सहित चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगुवापोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे व नामकुम स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड परिक्षेत्र में 44 ओवरब्रिज व अंडर पास का भी निर्माण होना है जिसमें 546.01 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756