एक नई सोच, एक नई धारा

चिराग पासवान को तेजस्वी यादव के ‘ऑफर’ पर पशुपति पारस की दो टूक- ‘वो क्या करेंगे…’

IMG 20240305 WA0046

बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है.वहीं, चिराग पासवान के नाराजगी की चर्चा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.

उन्होंने साफ किया कि वो पहले भी एनडीए में थे, आज भी एनडीए में हैं और जब तक राजनीति करेंगे एनडीए के साथ रहेंगे. उन्होंने सीट बंटवारे में हो रही देरी पर भी अपनी बात रखी. साथ ही चिराग पासवान को दिए तेजस्वी यादव के ‘ऑफऱ’ पर भी साफ शब्दों में जवाब दिया.

सीट बंटवारे पर क्या बोले?

पशुपति कुमार पारस ने कहा, “मैं एनडीए में हूं, मैं एनडीए में था और मैंने घोषणा की है कि मैं जब तक राजनीति में रहूंगा एनडीए के साथ रहूंगा. हम एनडीए गठबंधन में ईमानदार सहयोगी हैं. एनडीए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है. हमारी पार्टी स्टेट पार्टी है. जो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होगा वो हम लोगों के लिए मान्य होगा.”

IMG 20240102 WA00522

‘रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करेंगे’

अपने दिवंगत बड़े भाई रामविलास पासवान पर उन्होंने कहा, “बचपन से ही वो शोषित पीड़ित और अक्लीयत की बात करते थे. मैं रामविलास पासवान नहीं हो सकता हूं लेकिन मैं उनका खून हूं और निश्चित तौर पर उनका जो अधूरा सपना है मेरी कोशिश है कि उसे पूरा करूं.”

चिराग को तेजस्वी के ‘ऑफर’ पर क्या बोले?

चिराग पासवान को तेजस्वी यादव के ‘ऑफर’ पर उन्होंने कहा कि इस पर उनकी कोई राय नहीं है. पशुपति पारस ने कहा, “वो (चिराग पासवान) क्या करेंगे नहीं करेंगे ये मामला उनका है मैं क्या करूंगा ये हमसे पूछ लीजिए.” दरअसल, मंगलवार (5 मार्च) को जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया कि क्या अगर चिराग पासवान साथ आएंगे तो वो उनका स्वागत करेंगे. इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि जिनको आना हो वो बताएंगे. हम तो कहीं नहीं जा रहे हैं.

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756