एक नई सोच, एक नई धारा

मनरेगा अंतर्गत जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई का आयोजन

1001833511
1000911290

जमशेदपुर : जिला परिषद सभागार में मनरेगा अंतर्गत जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान , जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री पंकज, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखियागण, पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

1001833511

जनसुनवाई के दौरान वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 से संबंधित कुल 37 मुद्दों पर सुनवाई की गई। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यस्थल पर अनियमितताओं, भुगतान में देरी, कार्य निष्पादन की गुणवत्ता तथा पारदर्शिता से संबंधित बिंदु उठाए गए। कार्य में लापरवाही एवं नियमों की अवहेलना करने वाले संबंधित पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक पर जुर्माना लगाया गया तथा चेतावनी दी गई। साथ ही भविष्य में कार्य निष्पादन में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की जवाबदेही तय करना, कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना तथा लाभुकों तक योजना का सही लाभ पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत स्तर के कार्यों की निरंतर समीक्षा की जाएगी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई होगी। मौके पर बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

1001833514