एक नई सोच, एक नई धारा

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर स्कूल को बंद रखने का आदेश

n57483421217054726148905c9bf92c83d6b2ddae8344f0420924316e5d25070ff47a2c2d6805388efa1dc9
n57483421217054726148905c9bf92c83d6b2ddae8344f0420924316e5d25070ff47a2c2d6805388efa1dc9

जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी निजी स्कूलों को पत्र भेजकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर 17 जनवरी को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इसके लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों की मनमानी से उन्हें अवगत कराया था. (जारी…)

IMG 20240108 WA0051 1
AddText 01 13 12.07.15

बताया था कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर सरकारी स्कूलों में छुट्टी दी जाती है, लेकिन निजी स्कुल प्रबंधन द्वारा स्कूलों में छुट्टी नहीं दी जाती है. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य सभी निजी स्कूलों के प्रबंधक एवं प्राचार्य को ईमेल द्वारा तत्काल पत्र भेज दिया है. (जारी…)

AddText 01 13 12.40.25
IMG 20240102 WA0052
AddText 01 13 01.07.03

सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व में तत्कालीन उपायुक्त नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. तब से लेकर आज तक सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूल भी बंद होते रहे हैं. परंतु बीच-बीच में निजी स्कूलों के प्रबंधक मनमानी रवैया अपनाते हैं, जिसका भविष्य मे कड़ा विरोध किया जाएगा.

IMG 20230708 WA00574
IMG 20230802 WA00754